अवैध क्लीनिक व जांचघर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जाप फिर से करेगी आंदोलन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जाप व युवाशक्ति ने एक बार फिर जिले में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक व जांच घर के मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी विगत वर्ष जाप व युवा शक्ति के द्वारा मामले को लेकर आंदोलन की शुरूआत की गई थी. लेकिन वह अपने अंजाम तक नहीं पहुंच सका था.
इधर मामले को लेकर जाप कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा है कि जिले में स्वास्थ्य माफियाओं का बोलबाला है और अवैध रूप से चल रह रहे क्लीनिक में गरीब मरीजों को लूटा जा रहा है.
उन्होंने कहा है कि एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी, सिविल सर्जन सहित आईएमए के अध्यक्ष और सचिव से मिलकर ऐसे फर्जी जांच घर और नर्सिंग होम पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे और 15 दिनों के अंदर ऐसे जांच घर एवं क्लीनिक को प्रशासन के द्वारा यदि बंद नहीं किया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा.
मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार, नगर पार्षद शिवराज यादव, जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, जाप नेता बिनोद झा, विपत यादव, रामदेव यादव, रविश कुमार आदि मौजूद थे.