Breaking News

बाइक की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, मां भी हुई घायल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा गांव में सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर -भरतखंड 14 नंबर सड़क पर बुनियादी स्कूल पसराहा के पास सोमवार को मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी.

मृतका की पहचान पसराहा निवासी नरेश सिंह तीन वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बच्ची अपने मां के साथ सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान जमालपुर से बन्देहरा की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार की मोटरसाइकिल ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. 


हादसे में बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि मां घायल हो गयी. घटना के बाद घायल कोअस्पताल लाया गया. जहां महिला का इलाज चल रहा है.

उधर बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही ग्रमीणों ने आक्रोश में सड़क जाम कर दिया. मामले की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया गया. पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि मृतक के शव को पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Check Also

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

error: Content is protected !!