पांच पिस्टल व मैगजीन के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हथियार के साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी में टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ व पुलिस की टीम ने एनएच 31 पर परमानंदपुर ढाला के निकट घेराबंदी करते हुए हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई अवैध हथियार भी बरामद किया गया है.
बताया जाता है कि तस्कर दियारा पार करते हुए एनएच 31 पर पहुंचा था और यहां से उसे कोई गाड़ी पकड़ हथियार की डिलिवरी के लिए गंतव्य तक जाना था. लेकिन इसके पूर्व ही वो पुलिस द्वारा बिछाये गए जाल में फंस गया.
हथियार तस्कर की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक निवासी जमशेद असरफ के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से पांच पिस्टल और पांच मैगजीन बरामद किया है. बहरहाल पुलिस हथियार तस्कर से पूछताछ में जुटी हुई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

