
ले लोटा ! पानी देने की जगह पानी के बोझ से जलमीनार ही हो गया पानी-पानी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : मुख्ममंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजनाओं के तहत आने वाला हर घर नल का जल योजना का धरातल पर पहुंचते-पहुंचते क्या हश्र हो रहा है, इसकी एक बानगी प्रकाश में आया है. वैसे तो यह योजना पंचायतों में पानी की समस्या को देखते हुए शुरू की गई थी. लेकिन घरों के नल से पानी की बूदें टपकता उससे पहले ट्रायल में ही निर्मित जलमीनार मोटर का स्विच ऑन करते ही खुद पानी-पानी हो गया.
दरअसल जिले के गोगरी प्रखंड के शेर चकला पंचायत के वार्ड नंबर 9 में हर घर नल का जल योजना के तहत करीब 45 लाख की लागत से 10 हजार लीटर क्षमता वाली जलमीनार का निर्माण करवाया गया था. लेकिन रविवार को जैसे ही ट्रायल के लिए टंकी में पानी भरा जाने लगा, वैसे ही जलमीनार धवस्त हो गया.
उधर मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने संवेदक के विरूद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. साथ ही विभाग के जेई और एई पर भी कार्रवाई का आदेश दिया है. बहरहाल मामला चर्चाओं में है.