
बैठक में डीएम ने की शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिया कई निर्देश
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 1 लाख 6 सौ 8 छात्र-छात्राओं के खाते में साईकिल, पोशाक, छात्रवृति व किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत लगभग 20 करोड़ 69 लाख की राशि डी बी टी के माध्यम से भेजी जा चुकी है. वहीं जिलाधिकारी के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा को शेष छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित नियमानुसार राशि हस्तांतरण करने का निर्देश दिया. साथ ही शिक्षा विभाग के द्वारा जांच दल बना कर संचालित योजनाओं की जांच करने का निर्देश दिया गया. जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पाठ्य पुष्तक से संबंधित राशि छात्र-छात्राओं के खाते में हस्तांतरित कर दी गयी है. मौको पर पाठ्य पुस्तक क्रय हेतु कैम्प के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्बद्ध एजेंसी से संपर्क कर कैम्प लगाने का निदेश दिया गया.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा पदाधिकारी को जमीन उपलब्ध रहने वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक कर प्रस्ताव अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया . डीएम ने जिले के सभी विद्यालयों में शत प्रतिशत शौचालय एवं बिजली आपूर्ति व रैंप के संबंध में 10 दिनों के अंदर निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुल 56 दोषी शिक्षकों पर विभगीय कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही उन्होंने बताया कि अलौली प्रखंड के एक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सरकारी राशि के अवैध निकासी के संबंध में निलंबित किया जा चुका है और साथ ही उन पर विभागीय कारवाई करने की अनुशंसा भेजी जा चुकी है.
वहीं मध्याह्न भोजन के संबंध में माध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि स्कूलों में लगातार इसका पर्यवेक्षण किया जा रहा है और साथ ही इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी सभी बीआरपी, एमडीएम प्रभारियों को दिया गया. साथ ही बताया गया कि कुल चार स्कूलों में अभी विभिन्न कारणों से मध्याह्न भोजन योजना का संचालन नही हो रहा है. जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा 3 दिन के अंदर मध्याह्न भोजन को शुरू करने का निदेश दिया गया. बैठक में शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.