Breaking News

मृतका के परिजन को चार लाख रूपये का सीओ ने सौंपा चेक




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सतखुट्टी नयागांव के समीप अगस्त में गंगा की उपधारा में डूबने से स्व. रामदेव चौधरी की 17 वर्षीय बेटी रीतू कुमारी की मौत हो गई थी. शुक्रवार को आपदा अनुदान के तहत अंचलाधिकारी अंशु प्रसून ने मृतका की मां राम कुमारी देवी को चार लाख का चेक प्रदान किया.


बताते चलें कि अगस्त 2020 में परबत्ता थाना अंतर्गत  नयागांव सतखुट्टी टोला के समीप गंगा की उपधारा में स्नान करने के दौरान दो युवती अचानक तेज धारा में  समा गई थी. घटना के बाद मौके पर मौजूद कुछ युवाओं ने नदी की धारा में छलांग लगाकर एक युवती को बचा लिया गया था. जबकि 17 वर्षीय रीतू कुमारी की डूबने से मौत हो गई थी.

Check Also

प्रभारी प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षिका निलंबित

प्रभारी प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षिका निलंबित

error: Content is protected !!