Breaking News

कृषि बिल के विरोध में महागठबंधन के नेताओं का एक दिवसीय धरना




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार राज्य किसान संघर्ष समिति के आह्वान परबत्ता प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रागंण में बिहार राज्य किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष विपिन चंद्र मिश्र के अध्यक्षता में गुरूवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. मौके पर विपिन चंद्र मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी तीन बिल लोकसभा व राज्य सभा से पास कराकर देश के किसानों के लिए गहरा संकट पैदा कर दिया है और  देश के किसान दोहरी मार झेल रहे है.  किसानों की जमीन कोरपोरेट घरानों के हाथो गिरवी रखने की स्थिति पैदा कर दी है. 


वहीं किसान नेता अंजनी यादव ने कहा कि यह विडंबना है कि किसान जब खेतों की जुताई-बुनाई कर ली तो अब अंचल से बीज किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है. जबकि सीपीआईं के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने धरना का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार अंबानी, अदानी एवं सारे पूंजीपती के पक्ष में कोराना काल में गुप चुप तरीके से बगैर चर्चा कराए ही सितम्बर माह में बिल पास करा लिया. इस अवसर पर किसान सभा के जिला नेता हरेराम चौधरी  ने बिल को जनमानस के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह देश के किसान-मजदूर के उपर करारा घात है. 


धरना में राजद नेता दिगंबर तिवारी,  राजद के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दास , गौरव कुमार , कांग्रेस के शंभू शरण मिश्र, प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर  यादव एवं  मोहमद इरशाद , वकील शर्मा, सदानंद शर्मा, लक्ष्मी मुनी, सदानंद मुनी ,भोला शर्मा ,बुधनी देवी ,गोरी देवी ,लीला देवी ,तुशा देवी ,सुलो देवी ,लोंगा देवी आदि मौजूद थे.

Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!