Breaking News

कांग्रेस नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र कुमार का निधन, दौड़ी शोक की लहर




लाइव खगड़िया : कांग्रेस नेता सह पूर्व नगर वार्ड पार्षद विद्याधार निवासी धर्मेंद्र कुमार का आकस्मिक निधन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार वे पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे. लेकिन दो दिन पहले ही डॉक्टर ने उन्हें डेंगू नेगेटिव करार कर घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया था. मोहल्लेवासी के अनुसार वे आज दिन में स्वस्थ थे, लेकिन शाम में अचानक उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


कांग्रेस नेता के निधन पर क्रांतिकारी युवा परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि आज जिले में निचले तबके व मजबूर लोगों की आवाज छिन गई.  कांग्रेस  के जिलाध्यक्ष  भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने उनके निधन को सामाजिक क्षति के साथ-साथ व्यक्तिगत क्षति बताया है. धर्मेंद्र कुमार के निधन की खबर पर नगर वार्ड पार्षद चंद्रशेखर कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता रवीश चंद्र बंटा, शत्रुघ्न भगत, विजय यादव, विनय पटेल, राजकुमार फोगला, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अरुण कुमार स्वर्णकार, नितिन कुमार चुन्नू , सुजय  सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, विनोद कुमार उर्फ गुग्गू यादव समेत कई सामाजिक व राजनीतिक नेता उनके घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!