Breaking News

खगड़िया : समकालीन अभियान में 52 की गिरफ्तारी, 25 को जेल




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीती रात चलाये गये समकालीन अभियान में कुल 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें से 25 अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस दौरान पुलिस ने पसराहा थाना क्षेत्र से 514.98 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में भी सफल रही है. जबकि वाहन चेंकिंग के दौरान 40 वाहन चालकों से 39 हजार 5 सौ की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की गई है. 


समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से 1, मुफस्सिल से 3, अलौली से 2, गंगौर से 1, चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र से 3, मानसी से 1 व मोरकाही से 1 लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि चौथम थाना क्षेत्र से 3, बेलदौर से 7, महेशखुंट से 6, गोगरी से 6, परबत्ता से 12, पसराहा से 1, भरतखंड ओपी क्षेत्र से 2, पौड़ा से 1 एवं मड़ैया से 1 की गिरफ्तारी हुई. जिसमें से 25 को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!