छठ को लेकर अलौली थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिले के अलौली थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अलौली के थानाध्यक्ष परेेंद्र कुमार ने किया. बैठक में सरपंच, पंच, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
मौके पर थानाध्यक्ष ने परेंद्र कुमार ने बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान मास्क का प्रयोग करने एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से पर्व को मनाने की अपील किया. वहीं पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव, सरपंच प्रदीप शर्मा, पंसस मो. इजराईल, मुखिया अरुण कुमार ने घाटों पर बैरिकेटिंग करने, सेनिटाइजिंग व साफ सफाई करने, कपड़ा चेंज करने हेतु कनाट टेंट लगाने, चिकित्सीय शिविर एवं माइकिंग व लाईटिंग की व्यवस्था करने, घाट पर पटाखा जलाने एवं तैरने पर पूर्णतः रोक लगाने की बातें कही. साथ ही पूजा समिति व नवयुवक स्वयंसेवी संघ का भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई. मौके पर उपस्थित लोगों ने व्यक्तिगत व सामूहिक जिम्मेवारी निर्वहन करने का निर्णय लिया गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
