पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह की तेरहवीं में सतीशनगर आएंगे झारखंड के सीएम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सतीश नगर गांव में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शुक्रवार को आगमन होना है. जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सतीश प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म के तेहरवीं में भाग लेने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके गांव सतीश नगर पहुंचने का कार्य़क्रम प्रस्तावित हैं. झारखंड के सीएम हेलीकॉप्टर से जेपी कॉलेज नारायणपुर मैदान पहुंचेगें और वहां से सड़क मार्ग द्वारा सतीश नगर पहुंचेगें.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा गुरूवार को गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल एवं एसडीपीओ पीके झा ने लिया. इस दौरान दिवंगत नेता के छोटे पुत्र सुशील कुमार सिंह एवं पंचायत के पूर्व मुखिया पृथ्वी चंद्र सिंह मौजूद रहे. गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह का निधन हो गया था. जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ सतीश नगर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. इस दौरान जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform