
खगड़िया : बिहार में एनडीए की जीत पर समर्थकों ने मनाया जश्न
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने पर एनडीए के विभिन्न घटक दल के कार्यकत्ताओं ने बुधवार को शहर के राजेंद्र चौक पर जश्न मनाया और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने किया. वहीं बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया गया.
वहीं भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने कहा कि बिहार एवं अन्य राज्यों में भाजपा की शानदार जीत हुई है और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं एवं जनता को जीत के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार के विकास की गति को डबल इंजन की सरकार में निरंतर आगे ले जाती रहेगी. साथ ही उन्होंने चुनाव में एनडीए की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नीतीश कुमार सुशील मोदी, संजय जयसवाल, भूपेंद्र यादव सहित एनडीए के अन्य नेताओं के प्रति धन्वाद व्यक्त किया.
मौके पर हम के जिलाध्यक्ष संजय यादव, वीआईपी के जिला अध्यक्ष योगेंद्र मंडल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कंचन पटेल, अर्जुन शर्मा, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, जिला मंत्री संजीत साह, मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार व सुनील कुमार, जिला मंत्री संजीत साह, नगर उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, युवा जदयू के अध्यक्ष विक्रम यादव, छोटू कुमार, पंकज पटेल, जदयू के महासचिव सुबोध यादव, भाजपा के विजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.