Breaking News

खगड़िया से कांग्रेस व अलौली से राजद की जीत,बेलदौर व परबत्ता पर जदयू का कब्जा बरकरार




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के चार विधानसभा सीटों में से दो एनडीए एवं दो महागठबंधन के नाम रहा है. अलौली की सीट से राजद एवं खगड़िया की सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. जबकि परबत्ता व बेलदौर की सीट पर जदयू के उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया है. 

खगड़िया की सीट कांग्रेस ने जदयू से छिन ली है. इस सीट से कांग्रेस के छत्रपति यादव ने अपने निकटम प्रतिद्धंदी जदयू के पूनम देवी यादव को 3000 मतों से पराजित कर दिया है. महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 46980 मत मिले हैं. जबकि एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार ने कुल 43980 मत प्राप्त किया है. जबकि लोजपा प्रत्याशी रेणु कुमारी ने 20719 मत प्राप्त कर जदयू की राह में मुश्किल पैदा कर दी है. वहीं जाप के मनोहर कुमार यादव को कुल 11589 एवं निर्दलीय प्रत्याशी ई. धर्मेन्द्र को 8506 मत मिला है. 

बेलदौर की सीट से जदयू के पन्नालाल सिंह पटेल ने कांग्रेस के चंदन कुमार उर्फ डॉ. चंदन यादव को 5108 मतों से पराजित कर दिया है. जदयू उम्मीदवार ने कुल 56541 मत हासिल किया है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 51433 मत मिले हैं. वहीं लोजपा के मिथिलेश निषाद को 31229, बसपा प्रत्याशी सुशांत यादव को 3547 मत एवं जाप के नागेन्द्र सिंह त्यागी को 10580 मत मिले है.

अलौली की सीट से राजद के रामवृक्ष सदा ने निकटतम प्रतुद्धंदी जदयू उम्मीदवार साधना देवी को 2564 मतों से शिकस्त दी है. राजद उम्मीदवार को कुल 46806 मत एवं जदयू प्रत्याशी को 44242 मत मिले हैं. उधर परबत्ता से जदयू उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार ने राजद प्रत्याशी दिगंबर तिवारी को 951 मतों से पराजित किया है.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!