
बेकरारी की रात, मंगलवार लेकर आयेगा खगड़िया के राजनीति की नई सुबह
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में तीन नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद अब परिणाम की बारी है और हर की निगाहें अब मंगलवार के मतगणना पर टिक गई है. इस बीच जिले के विभिन्ऩ विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भले ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हों या फिर एक्जिट पोल के अपने ही आंकड़े रहे हों, लेकिन उम्मीदवारों की बेचैनी बता रही है कि परिणाम के बाद ही उन्हें सुकून मिलने वाली है. आम से लेकर खास तक की परिणाम के इंतजार में धड़कनों की रफ्तार बढ सी गई है. सोमवार की रात सभी के लिए बेकरारी की रात होने वाली है और माना जा सकता है कि मंगलवार जिले की राजनीति में नई सुबह लेकर दस्तक देगी.
जिले के खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी पूनम देवी यादव, कांग्रेस प्रत्याशी छत्रपति यादव एवं लोजपा के रेणू कुमारी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. इस मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी ई. धर्मेन्द्र व जाप के मनोहर कुमार यादव कहां खड़े नजर आते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. वैसे खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से कुल 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि अलौली में राजद के रामवृक्ष सदा, जदयू के साधाना देवी व लोजपा के रामचन्द्र सदा के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. वैसे अलौली से कुछ 14 उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
जिले के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में जदयू के पन्नालाल सिंह पटेल और कांग्रेस के चंदन यादव के बीच आमने-सामने के मुकाबले के आसार हैं. जबकि सामाजिक कार्यकर्ता व जाप के उम्मीदवार नागेन्द्र सिंह त्यागी इस मुकाबले में कहां खड़े नजर आते हैं, यह भी देखना रोचक होगा. वैसे बेलदौर से कुल 17 उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से जदयू के डॉ. संजीव कुमार एवं राजद के दिगंबर प्रसाद तिवारी के बीच आमने-सामने की टक्कर होने की संभावना हैं. वैसे लोजपा के आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य मुकाबले का मुख किधर मोड़ गये हैं, यह देखना भी दिलचस्प होगा. वैसे परबत्ता से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मंगलवार को मतगणना के अंतिम परिणाम के लिए इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है. क्योकिं कोरोना संक्रमण को लेकर 497 बूथ इस चुनाव में बढ़ाये गये हैं और मतगणना के हर राउंड में करीब 10 राउंड अधिक होना है.