
खगड़िया : मतगणना परिणाम के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में शांतिपूर्ण माहौल में तीन नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन 10 नवंबर को होने वाला मतगणना की तैयारियों में जुट गई है. मतगणना के दिन विधि-व्यवस्था कायम रखने की तैयारियों का शुक्रवार को समीक्षा की गई. इस क्रम जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने जिले के दोनों अनुमंडल अधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम बैठक कर तैयारियों की जानकारी लिया. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि मतगणना के पश्चात विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. बैठक में अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय वर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
बाजार समिति में 10 नवंबर को होना है मतगणना का कार्य
बाजार समिति में बनाये गये मतगणना केन्द्र पर 10 नवंबर को मतो की गिनती होनी है. जिसके लिए हॉल संख्या एक में 7 एवं हॉल संख्या दो में 7 सहित कुल 17 टेबल और पोस्टल बैलेट/इटीपीबीए के लिए 5 टेबल लगाये गये हैं. साथ ही विभिन्न जगहों पर 32 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. मतगणना केन्द्र के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पर रोक होगा. परिसर के भीतर ही नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां से सभी कार्यों की मॉनिटरिंग की जायेगी. मतगणना केन्द्र पर कर्मियों व प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग इंट्री की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक प्रवेश द्वार पर जांच की व्यवस्था होगी. मतगणना केंद्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. निर्वाचन आयोग के द्वारा दो काउंटिंग ऑबजर्वर नियुक्त किये गये हैं.