महागठबंधन की सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को देंगे नौकरी : तेजस्वी यादव
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खगडिय़ा पहुंचे और उन्होंने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया. इस क्रम में तेजस्वी यादव ने गोगरी के भगवान उच्च विद्यालय मैदान में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी चौरसिया दिगंबर तिवारी, बेलदौर के पीरनगरा में बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जबकि अलौली हाईस्कूल मैदान में राजद प्रत्याशी रामवृक्ष सदा और माड़र के रणखेत मैदान में खगडिय़ा के कांग्रेस प्रत्याशी छत्रपति यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
जिले में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, लेकिन वे प्रदेश के युवाओं को नौकरी नहीं दे सके हैं. साथ ही वे ना तो यहां कोई कारखाना लगा पाये और ना ही गरीबी मिटा सके हैं. उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार 15 साल में कुछ नहीं कर सकी है, वह अगले पांच साल में भी कुछ नहीं करेगी. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि अब प्रदेश के उत्थान का वक्त है. उन्होंने लोगों से जाति व धर्म से उपर उठकर महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे और वृद्धा पेंशन की राशि 400 से बढाकर 1000 कर देंगे. साथ ही अनुबंध पर कार्यरत कर्मी का मानदेय बढाने की बातें कही गई. उन्होंने कहा कि वे ठेठ बिहारी हैं और सब पर भारी हैं.