ABVP की बैठक में कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा
लाइव खगड़िया : कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री कृष्णकांत पोद्दार ने किया.इस अवसर पर भागलपुर विश्व विद्यालय के सीनेट सदस्य भरत सिंह जोशी एवं हर्षबर्धन राठौर भी उपस्थित थे.मौके पर नगर सह मंत्री राजू कुमार ने कॉलेज के विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा.वहीं नीतीश कुमार ने इन समस्याओं के लिए कॉलेज प्रशासन को दोषी ठहराया.जबकि नगर मंत्री ने समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाये जाने की बात कही.मौके पर भरत सिंह जोशी एवं हर्षवर्धन राठौर ने बताया कि स्थायी प्राचार्य नहीं होने की वजह से कॉलेज विभिन्न समस्याओं से ग्रसित होता जा रहा है.वहीं उन्होंने कॉलेज में छात्र से ज्यादा असमाजिक तत्वों का जमावड़ा बढती जाने की बातें कहीं.जबकि नगर अध्यक्ष ललन सिंह ने कॉलेज में वर्ष के 180 दिन पढाई सुनिश्चित करने पर बल दिया.वहीं जिला संयोजक कुमार शानू ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में संगठन की गतिविधियां तेज करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.जबकि सेल्फी विथ कैंपस के जिला संयोजक चंदन कुमार ने कॉलेज के साथ-साथ प्सल टू विद्यालयों में परिषद की गतिविधि को तेज कर छात्रों का समूह तैयार करने की बातें कही.वहीं परिषद के नीतीश कुमार ने अभाविप व छात्र संघ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने के लिए प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जायेगा.मौके पर राम कुमार राठौर,ज्योतिष कुमार,किशन कुमार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढें : सीता बनीं भाजयुमो के मानसी प्रखंड युवती प्रमुख,सोनी को सह युवती प्रमुख की जिम्मेदारी