प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में जाप किसान प्रकोष्ठ का विस्तार,कई को मिली अहम जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय में रविवार को पार्टी के किसान प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया एवं संचालन अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव भी उपस्थित थे.मौके पर पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रति किसान, युवा एवं छात्रों का झुकाव बढ़ता जा रहा है.वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं भी कोई घटना होती है तो मात्र पप्पू यादव ही एक ऐसे नेता हैं जो तुरंत पहुँच कर पीड़ित परिवार की आँसू पोछते हैं और उनको आर्थिक मदद पहुंचाते हैं.साथ ही साथ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भी काम करते हैं.पूरे बिहार में ही नहीं पूरे भारत में पप्पू यादव ही एक ऐसा सांसद हैं जो कि दिल्ली एम्स में ईलाज के लिए आए लोगों को रहने खाने एवं उसके ईलाज की समुचित व्यवस्था करते हैं.वहीं उन्होंने कहा कि किसान आज बदहाल हैं लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है.ऐसे में किसानों के बीच पप्पू यादव के रूप में एक आशा की किरण जागी है.जो कि किसान की बदहाली को खत्म कर सकते हैं.जबकि किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया ने कहा कि पप्पू यादव किसान, दलित ,छात्र और युवाओं को लगातार मदद करते रहते हैं.वहीं किशोर दास ने कहा कि जाप किसान प्रकोष्ठ किसान के हित में हमेशा कार्य करते रहती है.साथ ही उन्होंने उत्तर माड़र पंचायत के अंतर्गत मधुरा गांव की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि वहां बागमती नदी की तेज धारा से गांव का कटाव लगातार जारी है.यदि प्रशासन समय रहते नहीं जगती है तो पूरा गांव नदी में विलीन हो जाएगा.मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने संगठन का विस्तार करते हुए बोरन निवासी गेना यादव एवं संजय यादव किसान प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया.जबकि चांद आलम, सुजीत कुमार ,राजेंद्र राम, बिंदेश्वरी शर्मा को जिला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई.वहीं सिकंदर साह को जिला प्रधान महासचिव,राजेंद्र यादव ,प्रताप कुमार सिंह व नंद कुमार दास को जिला सचिव बनाया गया.श्रीकांत कुमार को सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया.वहीं श्रवण कुमार राम को अलौली प्रखंड अध्यक्ष ,प्रकाश साह को गोगरी का कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष, शंभू चौधरी को सदर प्रखंड उपाध्यक्ष,सरवीन कुमार को सदर प्रखंड महासचिव ,अशोक यादव को सदर प्रखंड महासचिव,सुनील मंडल सदर प्रखंड सचिव, मोहम्मद गाजी को उत्तर माड़र का पंचायत उपाध्यक्ष व नीलम चौधरी को पंचायत अध्यक्ष ,अशर्फी दास को दमहा खुटा पंचायत उपाध्यक्ष, सत्तो सदा को उत्तर माड़र का पंचायत उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया.मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक आनंद रंजन ,जिला उपाध्यक्ष जनार्दन यादव,रामदेव यादव,कृष्णदेव गुप्ता,कार्यालय प्रभारी सर्वजीत पांडे,जाप नेता आमिर खान, मोहम्मद जुल्फिकार ,नागेश्वर चौरसिया पवन दास सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढें : जाप के परबत्ता प्रखंड इकाई का विस्तार,भूषण बने कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष