बस व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत व कई घायल
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर होने की खबर है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
घटना गुरूवार के शाम की चैधा-बन्नी के समीप के एनएच 31 पर की है. बताया जाता है कि खगड़िया से नवगछिया की तरफ जा रही एक बस और महेशखुंट से खगड़िया की तरफ आ रहा ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि करीब आधा दर्जन के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. जिसमें से एक की हालत नाजुक बताया जा रहा है. बहरहाल सभी घायलों के आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform