
खगड़िया से छत्रपति यादव व बेलदौर से चंदन यादव होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : महागठबंधन के एक प्रमुख घटक दल कांग्रेस ने दूसरे व तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूचि को अंतिम रूप दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के केन्द्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में सूची पर मुहर लगा दी है. साथ ही दूसरे चरण के उम्मीदवारों को सिम्बल देने का काम भी शुरू हो गया है. पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले का खगड़िया व बेलदौर विधानसभा की सीट इस बार महागठबंधन के कांग्रेस कोटे में गई है और इन दोनों ही सीटों के उम्मीदवारों को सिम्बल भी दे दिया गया है. बताया जाता है कि कांग्रेस के ये दोनों प्रत्याशी 16 अक्टूबर को अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.
खगड़िया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस ने छत्रपति यादव को उम्मीदवार बनाया है. जबकि बेलदौर विधानसभा सीट पर पार्टी ने चंदन यादव पर दांव लगाया है. बेलदौर से डॉ चंदन यादव महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार होगें. वे मूल रूप से जिले के परबत्ता प्रखंड के निवासी हैं. चंदन यादव भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव के पद पर भी हैं और उनकी गिनती कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबियों में होती है. वे छत्तीसगढ चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी की भूमिका भी निभा चुके हैं.