
चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर गांव के समीप एनएच 31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पॉकेट में मिली आधार कार्ड से मृतक की पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर निवासी कपिल देव यादव के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि युवक शुक्रवार को भागलपुर की तरफ से खगड़िया की ओर बाइक से आ रहा था. इसी दौरान एनएच 31 पर सतीशनगर गांव के समीप सामने से आ रहा एक वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पसराहा थाना की पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.