
खगड़िया : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोटरों को किया जा रहा जागरूक
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : चुनाव में मतदाताओं की अधीक से अधीक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां तेज़ हो गई है. इस क्रम में गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पक आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा 80 साल से ऊपर के मतदाताओं के घर जा कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही बुनियाद केंद्र के तत्वावधान में भी इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उल्लेखनीय है कि जीविका के द्वारा लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरूवार को सदर प्रखंड के माडर में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही जीविका के संकुल संघ के द्वारा क्लस्टर फैसिलिटेटर को 3 नवंबर को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. वहीं बताया गया कि मतदान करना सबकी जिम्मेवारी है और हर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर बल दिया गया.
मौके पर बताया गया कि जिन इलाके में मतदान का प्रतिशत कम रहता है,वहां मतदान प्रतिशत में बढ़ाने के लिए जीविका दीदियां जमीनी स्तर पर काम करने में जुटी हुई हैं. वे ग्रामीण महिलाओं को मतदान का महत्व बताकर उन्हें अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं.
साथ ही आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा भी अभिभावक व परिवार के सदस्यों को पत्र लिख कर व उनके लिए मास्क बना कर मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है. उधर टोला सेवकों के द्वारा भी दीवार लेखन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था.