
हादसा : तालाब में नहाने गई चार सहेलियों में से दो की डूबने से मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर इमली मुहल्ला के जमाल बाग ढोहरी तालाब में डूबने से दो बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई . मिली जानकारी के मुताबिक तलाब में चार सहेली नहाने गई थी. इसी दौरान एक बच्ची डूबने थी और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चौकीदार मो जब्बार की 12 वर्षीय पुत्री नरगीश प्रवीण एवं मो सज्जाद की 13 वर्षीय पुत्री कासिया प्रवीण की डूबने से मौत हो गई. जबकि दो अन्य सहेली किसी तरह जान बचाकर तलाब से बाहर निकलने में सफल रही.
घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्ची का शव तलाब से बाहर निकाला गया. जिसे गोगरी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गोगरी अंचलाधिकारी कुमार रविन्द्र नाथ ने बताया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद नियमानुसार मृतका के परिजन को आपदा अनुदान की राशि दी जाएगी. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ हैं. उधर मुश्कीपुर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार ने मृतका के परिजनों को सांत्वना देकर ढ़ाढस बढ़ाया है.