
परबत्ता : 72 बोतल शराब की बरामदगी, एक की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर जिले में शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है. इधर सोमवार की सुबह परबत्ता थाना की पुलिस ने 72 बोतल शराब के साथ खीराडीह गांव से मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया है .
बताया जाता है कि परबत्ता के थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी है . थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के द्वारा बसबिट्टा में शराब बिक्री के लिए रखा गया था और उसे रंगे हाथ धर दबोचा गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा.
उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर को परबत्ता पुलिस ने खीराडीह गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भी दो दर्जन अवैध शराब की बोतले जब्त किया था. हलांकि मौके से शराब तस्कर भागने में सफल रहा था.