Breaking News

जदयू से इस्तीफा दे चुके खेमे का यह उम्मीदवार चुनाव मैदान में ठोकेंगे ताल




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जदयू छोड़कर गये कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ बगावत तेज कर दी है और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी देने का निर्णय लिया है. जदयू से इस्तीफा दे चुके ऐसे ही कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को सदर प्रखंड के बछौता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान चुनाव में जदयू से नाराज खेमे से उम्मीदार देने को लेकर विचार विमर्श किया गया और एक लंबी मंथन के बाद सुमित कुमार सिंह को खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारने का फैसला लिया गया.



बैठक की अध्यक्षता मुखिया सुनील कुमार ने किया. मौके पर दीपक कुमार सिन्हा, राजकुमार फोगला, बबलू मंडल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अरविन्द मोहन, मोहन यादव, राजेन्द्र सदा, रंजना कुमारी, सोनी कुमारी, सोनी शर्मा, शिवेश पाठक, अवधेश पासवान, जय प्रकाश ठाकुर, दिनेश दास, सुभाष कुमार, विरेन्द्र कुमार चौरसिया, शिव शंकर, मो परवेज, आरिफ हुसैन, प्रभाकर कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, श्याम साहब, श्रवण कुमार, पप्पू पासवान, किशो महतो, रविराज कुमार, शंकर चौधरी आदि मौजूद थे.

Check Also

लोजपा/लोजपा (रा) : सिर्फ नाम व नेतृत्व बदला, नहीं बदली पार्टी की कार्यशैली !

लोजपा/लोजपा (रा) : सिर्फ नाम व नेतृत्व बदला, नहीं बदली पार्टी की कार्यशैली !

error: Content is protected !!