Breaking News

नगर परिषद द्वारा होगा राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक के सड़क की मरम्मत




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नगर परिषद कार्यालय के सभागार में गुरूवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. वहीं नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा बताया गया कि शहर के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक के रोड को पथ निर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया था. लेकिन पथ निर्माण विभाग इस रोड के प्रति उदासीनता दिखाते हुए सड़क का मरम्मत नहीं कर रही है. दूसरी तरफ जर्जर हो चुके इस सड़क पर रोज छोटी-बड़ी दुर्घटना हो रही है. ऐसे में दुर्गापूजा को देखते हुए नगर परिषद के द्वारा तत्काल इस सड़क का मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया है. 

वहीं बताया गया कि नगर परिषद के द्वारा शहर के सभी जर्जर सड़क का टेंडर किया जा चुका है. जिसमें मेन रोड और एनएसी रोड भी शामिल है और जल्द ही यहां कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा. जबकि राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक रेलवे एक वर्ष से अपना नाला बना रहा है और नगर परिषद के क्रॉसड्रेन से रेलवे के नाला में पानी जा रहा था. जिसे रेलवे ने बन्द कर दिया है. जिसकी वजह से स्टेशन रोड के दोनों साइड सड़क पर जलजमाव हो जाता है. स्टेशन रोड के वर्षा का पानी निकालने के लिए  नगर परिषद के द्वारा राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक 1,96,00,000 रुपये की लागत  बड़े आरसीसी नाला का टेंडर किया जा चुका है और इसे अंतिम स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं   आवास विभाग को भेजा गया था. लेकिन लॉकडाउन के कारण थोड़ी देर हुई और  अब फाइल स्वीकृति होकर आ गया है. साथ ही संवेदक को कार्यादेश मिल चुका है और जल्द ही नाला निर्माण का भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार, शिवराज यादव, जितेंद्र गुप्ता, बबीता देवी, लूसी खातून उपस्थित थे.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!