Breaking News

पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. बताया जाता है कि बेलदौर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा के सीमाना वासा पर अवैध रूप से हथियार बनाने का धंधा चल रहा है. सूचना मिलते ही एएसआई कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.



मौके से पुलिस ने कई अर्ध निर्मित हथियार और औजार बरामद किया. जिसमें 18 इंच का 2 व 6 इंच का 3 बैरल, 7 अर्ध निर्मित देसी पिस्तौल, 6 रेती, 2 आरी, 4 हैक्सा ब्लेड, 1 छोटा लेथ मशीन, 3 छैनी, 1 सरसी, 2 हथौरा  सहित कई अन्य औजार शामिल है. साथ ही मौके से .315 बोर का एक खोखा समेत एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

गोगरी के इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीमाना वासा के पुल से पूरब एक घर में अवैध हथियार का निर्माण हो रहा था. पुलिस के द्वारा की गई छापामारी के दौरान वहां से हथियार बनाने का औजार सहित कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया है. हलांकि हथियार बनाने वाले मिस्त्री पुलिस को देख कर भागने में सफल रहा है.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!