Breaking News

विकास की गाड़ी को आगे ले जाने के लिए पुन: जनता के आशीर्वाद की जरूरत




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) :  मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत जिले के मानसी प्रखंड के बलहा में 8 लाख 99 हजार 9 सौ की लागत से कम्पनी महतों के घर से सत्यदेव महतों के घर होते हुए स्वर्गीय रामनरेश महतों के घर तक तथा इसी पंचायत के छोटी वलहा में प्रह्लाद मास्टर के घर से कम्पनी महतों के घर होते हुए भोला बाबा मंदिर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को जदयू  विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया. इस अवसर पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव भी मौजूद थे. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जदयू के मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने किया. 

मौके पर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि पूर्व विधायक रणवीर यादव के प्रेरणा और उनके प्रयास से खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सड़कों का जाल बिछाया गया है. साथ ही पुल-पुलिया व सामुदायिक भवन निर्माण सहित शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, सिंचाई, आपदा, कृषि आदि के क्षेत्रों के विकास कार्यों को भी धरातल पर उतारा गया हैं और क्षेत्र में विकास की गाड़ी को आगे ले जाने के लिए फिर से जनता के प्यार, आशीर्वाद, सहयोग व समर्थन की जरूरत है. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही जिला ही नहीं बल्कि सूबे का सर्वांगीण विकास हुआ है. जिससे बिहारियों के प्रति दूसरे प्रदेशों में सम्मान बढ़ा है और साथ ही बिहार विकास के पायदान पर देश व दुनियां में अपनी जगह बनाने में कामयाव रहा है. 

इस अवसर पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर तथा जदयू के मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने विधायक के द्वारा किये गये विकास के कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के लोगों को पुनः पूनम-रणवीर की जरूरत हैं. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने तथा पूनम यादव को आसन्न विधान सभा चुनाव में फिर से जीत दिलाने की अपील लोगों से किया.

मौके पर पूर्व प्रमुख दशरथ यादव, उप प्रमुख हीरालाल यादव, भाजपा के जिला प्रवक्ता राजाराम सिंह, अजीत कुमार सिंह, शिक्षक विधान कुमार, शिक्षक रंजीत ठाकुर, मुकेश कुमार, मनोज सिंह, पृथ्वी महतों, अर्जुन महतों, रामनारायण साह, अर्जुन साह, डोमी रजक, नौशाद अली, मुस्ताक अली, मुख्तार अली, सुमन साह, चंदन पोद्दार, गोरे शर्मा, प्रह्लाद मास्टर, संजय मास्टर, राजेश यादव, रामविनय यादव, कुन्दन कुमार यादव, अमन कुमार, नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!