Breaking News

पॉकेट मनी से विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कर रहे वृक्षबंधु टीम के सदस्य




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : वृक्षबन्धु टीम के द्वारा वृक्षारोपण सप्ताह के अवसर पर रविवार को मानसी के रेलवे रिटायर मैदान में वृक्षारोपण किया गया. वहीं बताया गया कि टीम के सदस्य प्रत्येक सप्ताह किसी ना किसी जगह पर वृक्षारोपण करते हैं. वृक्षबन्धु टीम के कुंदन कुमार ने बताया कि टीम का गठन पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कुछ विद्यार्थी ने मिलकर किया हैं. जिनका उद्देश्य अधिक से अधिक वृक्ष लगा कर पृथ्वी को हरा-भरा करना हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य अपने-अपने पॉकेट मनी से वृक्ष लाकर विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कर रहे हैं. इस क्रम में अब तक कई विद्यालय, समुदायिक भवन एवं खेल के मैदान में टीम के द्वारा वृक्षारोपण किया जा चुका है. साथ ही वृक्ष के सुरक्षा के लिए भी व्यवस्था की गई है. 

मौके पर वृक्षबन्धु टीम के सदस्य एवं विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नलिन कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है और  आज के परिवेश में वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है.

वहीं रौशन कुमार एवं विक्की कुमार ने बताया कि युवा अपने सामूहिक प्रयास से मानसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वृक्ष लगा रहे हैं और साथ ही युवाओं को वृक्षारोपण का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीम के सभी सदस्य साप्ताहिक वृक्षारोपण के अलावे अपने-अपने जन्मदिवस एवं खास पलों की याद में भी वृक्ष लगाते हैं एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं. मौके पर वृक्षबन्धु के इस अभियान में शामिल बादल कुमार, रूपक राय, आंनद राही, राजकुमार पटेल, बिट्टू कुमार, रवि आनंद, मनीष सिंह आदि मौजूद थे.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!