Breaking News

हादसा : घोंघा चुनने के दौरान डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सड़कपुर गांव के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मृतक बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी श्रवण शर्मा की 7 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी एवं तेजल चौधरी का 6 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी बताया जाता है. कहा जा रहा है कि दोनों बच्चे गांव से पश्चिम में घोघा चुनने के दौरान हादसे का शिकार बन गये.

ग्रामीणों ने बताया है कि आंचल कुमारी जब घंटो बाद वापस घर नहीं पहुंची तो उसकी बहन काजल कुमारी उसे खोजने के लिए निकली. इस क्रम में खड़ही के पास  पॉलिथीन में घोंघा मिलने और बहन के गायब होने पर उसके पानी में डूबने की आशंका व्यक्त की जाने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चे को शव को पानी से खोज निकाला गया. 


उधर घटना की सूचना बेलदौर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव एवं अंचलाधिकारी अमित कुमार को भी दी गई. जिसके उपरांत एंबुलेंस के द्वारा दोनों बच्चों को बेलदौर पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों ही बच्चे को   मृत घोषित कर दिया. बहरहाल स्थानीय प्रशासन के द्वारा दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं सीओ अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार मृतक के परिजन को आपदा अनुदान राशि का लाभ दिया जाएगा.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!