Breaking News

सातों प्रखंड के हर पंचायत में प्रसारित किया गया ‘पीएम के मन की बात जीविका दीदी के साथ’

लाइव खगड़िया : जिले के कॉमन सर्विस सेंटर और जीविका के ब्लॉक ऑफिस में गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात प्रोग्राम को प्रसारित किया गया.कार्यालय के मद्देनजर जिला कॉमन सर्विस सेंटर के जिला सलाहकार रविन्द्र कुमार,ज़िला प्रबंधक सुप्रियंक प्रियदर्शी और जीविका के डीपीएम  ने 7 ब्लॉक के प्रत्येक पंचायत में प्रोग्राम को व्यवस्थित किया था.इसी क्रम में समाहरणालय के NIC में पीएम के मन की बात कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रसारित किया गया.बताया जाता है कि प्रोग्राम में  प्रधानमंत्री ने जीविका दीदी से बात की और जीविका की कार्यशैली की व्याख्या करते हुए जीविका दीदी के द्वारा चलाये जा रहे सखी बैंक की जानकारी दी.वहीं बताया गया कि जीविका दीदी एक दूसरे को हेल्प करते हुए एक ग्रुप बनाकर मदद कर रही है.यदि किसी को किसी भी प्रकार का अपना स्वरोजगार शुरू करना हो तो वो लोन देकर उसके काम को आसान बना देती है.साथ ही प्रधानमंत्री के द्वारा बताया गया कि कुछ जीविका दीदी बकरी पालन कर बकरी के दूध से साबुन बना रही है.वहीं उन्होंने कहा कि जब पहली बार मैंने भी सुना तो आश्चर्य हुआ लेकिन बकरी के दूध से साबुन बनाया जा रहा है.वहीं उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर आप सेनेटरी नैपकिन लेना चाहते है तो कॉमन सर्विस सेंटर जा कर लिया जा सकता है.साथ ही उन्होंने का कि यदि आप कोई भी रोजगार करते हैं तो कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपने उत्पाद या व्यापार का प्रचार-प्रसार इंटरनेट के माध्यम से करा सकते हैं.साथ ही बताया गया कि पूरे भारत में  300000  कॉमन सर्विस सेंटर हैं जो पंचायतों व गांवों को इंटरनेट के माध्यम से एक-दूसरे को जोड़ रहे हैं और साथ-साथ  प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान  के तहत  पंचायत वासियों को डिजिटल साक्षर कर रहे हैं.मौके पर पीएम ने जीविका दीदियों को कॉमन सर्विस सेंटर का लाभ लेने का आह्वान किया.कार्यक्रम के उपरांत कॉमन सर्विस सेंटर के ज़िला सलाहकार रविन्द्र कुमार, प्रबंधक सुप्रियंक,जीविका के डीपीएम,कॉमन सर्विस सेंटर के ग्राम पंचायत स्तरीय उद्यमी और जीविका के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर आदि ने ‘प्रधानमंत्री के मन की बात जीविका दीदी के साथ’ कार्यक्रम को सफल बताया.वहीं जीविका के सीसी,एसएचजी,एसी,बीपीएम आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया.

यह भी पढें : विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यशाला में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर

 

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!