
सांप से खिलवाड़ करना पड़ा मंहगा, सर्प ने काटा और हो गई मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसवला में सांप के डसने से एक सपेरा की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 8 पनसलवा गांव निवासी गुलाब सिंह के 45 वर्षीय पुत्र शंभू सिंह को विषैला सर्प ने काट लिया. जिनसे उनकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक 10 वर्षों से सांप पकड़ने का काम करता था. बताया जाता है कि वो सांप को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़़ दिया करता था. कहा जा रहा है बुधवार को करीब 10 बजे उसने अपने ही गांव में एक विषैले सांप को पकड़ा. इसी बीच ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ करमा-धर्मा का मूर्ति विसर्जन कर घर वापस लौट रहे थे. जिसके बाद वो भीड़ में घुसकर सांप को लेकर नाचने लगा, इसी दौरान विषैला सांप ने उसे डस लिया. जिसके बाद वो करीब आधा घंटे तक अपने गांव में ही झाड़-फूंक करवाता रहा. लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे आनन-फानन में पीएचसी बेलदौर लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.