
सैकड़ों महादलित परिवारों को सताने लगा है विस्थापित होने का डर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर प्रखंड के एनएच 107 के चौड़ीकरण से पिरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में बसे एक सौ से ज्यादा महादलित परिवार के विस्थापित हो जाने का डर सताने लगा है. एनएच चौड़ी करण के बाद उनका नया आशियाना कहां बनेगा, इस बात की चिंता उन्हें रात दिन सता रही है. उधर कार्य एजेंसी के द्वारा प्रभावित होने वाले परिवार को बार-बार ध्वनि विस्तारक यंत्र से जमीन को अविलंब खाली कर देने की चेतावनी दी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि पिरगनगरा पंचायत के ठाकुड़बाड़ी टोला वार्ड नंबर 4 में एक सौ से ज्यादा महादलित परिवार एनएच के पूर्व सड़क की जमीन पर बसे हुए हैं. बताया जाता है कि इन परिवारों को पुनर्वासित करने के लिए गत दो दशक से प्रभावित परिवार प्रशासन का ध्यान लिखित एवं मौखिक रुप में आकृष्ट कराते रहे. लेकिन प्रभावित होने वाले परिवारों को पुर्नवासित करने के लिए सरकारी अथवा गैर सरकारी स्तरों पर कोई ठोस इंतजाम नहीं हो पाया.
पंचायत के पूर्व मुखिया संजीत सम्राट, पूर्व प्रखंड प्रमुख रंजो देवी बताती हैं कि दर्जनों बार स्थानीय अधिकारियों से लेकर राज्य सरकार के मंत्री तक को इस संबंध में पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट करवाया गया. लेकिन कोई पहल नहीं हो सका. पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने महादलित परिवार को विस्थापित किए जाने के पहले पूनर्वास की व्यवस्था होने तक उन्हें निःशुल्क आवासीय सुविधा की व्यवस्था किये जाने की की है. जबकि सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और उनसे दिशा निर्देष मिलने पर पुनर्वासित किए जाने के दिशा में सार्थक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी.