Breaking News

बोले कांग्रेस नेता चंदन यादव, डबल इंजल की सरकार असंवेदनशील




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर विधान सभा क्षेत्र के नीरपुर पंचायत में गुरूवार को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर दिवंगत नेता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया और वहीं वृक्षारोपण भी किया गया.

मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत में जो सूचना क्रांति है वह स्वर्गीय राजीव गांधी की ही देन है. साथ ही पंचायती राज की परिकल्पना भी उन्हीं की सोच थी. वहीं उन्होंने किसानों की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन के बीच किसानों के मक्के का सही मूल्य नहीं दे रही है. जिसमें प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की भी असंवेदनशीलता दिखती है.



इस अवसर पर उन्होंने  कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जरूरतमंद, वंचित लोग और उनके परिवार की मदद करने और छह महीने के लिए प्रति परिवार छह हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने, मनरेगा का दोगुना लाभ प्रवासियों को देने जैसी मांगों को रखा.

मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नवीन कुमार, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नितिन पटेल, निकेश यादव, मृत्युंजय कुमार, रमन राज, अजय लहेरी, पांडव कुमार, गोविंद कुमार तबरेज, महेंद्र त्यागी अादि मौजूद थे.

Check Also

बेलदौर में एनडीए का कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न, भरी जीत की हुंकार

बेलदौर में एनडीए का कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न, भरी जीत की हुंकार

error: Content is protected !!