Breaking News

हादसा : पानी भरे गड्ढे में ई-रिक्शा के पलट जाने से चालक की मौत

लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के चुकती ढाला के समीप मंगलवार की शाम एक ई-रिक्शा का पानी भरे गड्ढे में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक ई-रिक्शा का चालक था. जिनकी पहचान चुकती गांव के 30 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक मानसी बाजार से सवारी लेकर चुकती ओवर ब्रिज के पास लोगों को पहुंचा दिया. जिसके उपरांत रिक्शा को घुमाने के क्रम में वो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. 

उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव मौके पर पहुंची और मामले की सूचना प्रशासन को दिया गया. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, मानसी थाना की पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और ई-रिक्शा चालक के शव को पानी से बरामद किया गया. साथ ही मृतक के परिजन को अनुग्रह अनुदान राशि के तहत 4 लाख का चेक सौंपा गया. 



Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!