Breaking News

अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखे जाने पर मनाया गया जश्न




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा उर्फ लड्डू अपने घरों में 101 दीप प्रज्वलित कर खुशी व्यक्त किया. इस अवसर के लेकर जिले के विभिन्न भागों में अलग-अलग अंदाज में खुशियों का इजहार किया गया. कहीं भगवा झंडा लहरा कर तो कहीं भजन कीर्तन का आयोजन कर लोगों ने इस दिन को ऐतिहासिक बताया. 

जिले के परबत्ता प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में इस अवसर पर विशेष रूप से दीप जलाया गया. जबकि सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग स्थित अति प्राचीन बाबा स्थान में दर्जनों राम भक्तों के द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया गया. मौके पर शैलेंद्र कुवंर, विजय कुवंर, कैलाश कुवंर, रविंद्र कुवंर, कन्हैया कुमार, निवास झा, रमेश कुवंर, देव कुवंर, संतोष कुमार, निरंजन कुमार, दीपक कुमार, दिगंबर झा, हरेराम कुवंर, जयप्रकाश कुवंर आदि उपस्थित थे.

उधर रानी सकरपुरा पंचायत में भी शोभा यात्रा निकाले जाने की खबर है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये युवाओं ने क्षेत्र भ्रमण किया और जय श्री राम के नारे लगाये. वहीं  वंदन पाठक, अमन पाठक, दीपक सिंह, जयनारायण यादव, मुरारी रस्तोगी,  पप्पू यादव आदि ने बताया कि आज वर्षों का सपना आज पूरा हो रहा है. कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में दिग्विजय, राममनोहर शिरोमणि, कृष्णा शक्ति, नंदू कुमार महतों, अंशु पाठक, गणेश महतों, बबलू कुमार, अभिषेक कुमार, ज्योतिष कुमार आदि ने सहयोग दिया.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!