
नाव हादसा : अबतक 9 शव बरामद, पीड़ित परिवारों को मिला 4-4 लाख का चेक
लाइव खगड़िया : जिले के संसारपुर 5 किलोमीटर के समीप बूढ़ी गंडक में मंगलवार की शाम हुई नाव हादसे के बाद चलाये जा रहे सर्च अभियान में अबतक 9 शव को बरामद कर लिया गया है. जिसमें 4 महिला, 1 पुरूष सहित 3 बच्चे व 1 बच्ची का शव शामिल है. मृतकों में 7 व्यक्ति खगड़िया के एवं 2 मुंगेर जिला के बताये जाते हैं. वहीं अब भी लापता लोगों की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है. जबकि संसारपुर घाट पर डीएम आलोक रंजन घोष, विधायक पूनम देवी यादव, एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी कैंप कर रहे थे.
नाव हादसे में अबतक बरामद किये गये शवों की पहचान जिले के सोसायटी टोला के 45 वर्षीय विशाखा देवी, 35 वर्षीय रूपम देवी, 10 वर्षीय सुशांत कुमार व 12 वर्षीय शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. साथ ही जिले के एकनिया के 25 वर्षीय रेखा देवी, सोनवर्षा की 25 वर्षीय दुलारी देवी, गोगरी शिशवा के 15 वर्षीय अंकुश कुमार का भी शव बरामद कर लिया गया है. जबकि मुंगेर जिले के इंग्लिश टोला के 15 वर्षीय अभिमन्यु कुमार, देवन डॉक्टर टोला के 38 वर्षीय रविन्द्र कुमार भी हादसे का शिकार बने हैं और उनका भी शव बरामद कर लिया गया है.
उधर मृतक के परिजन को अनुग्रह अनुदान के तौर पर चार-चार लाख का चेक जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की मौजूदगी में विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा प्रदान किया गया. मौके पर बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, रहीमपुर मध्य पंचायत के मुखिया मक्खन साह, पूर्व मुखिया सह हम के जिला अध्यक्ष संजय यादव, रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया बल्लो यादव, कुन्दन कुमार यादव, डॉ धीरेन्द्र यादव, वकील ठाकुर, प्राणेश कुमार आदि उपस्थित थे.
प्रशासनिक स्तर से जारी सूची के अनुसार मृतकों के नाम
(1) विशाखा देवी, 45 वर्ष (पति चटुक्की यादव), सोसायटी टोला, खगडिया
(2) रूपम देवी, 35 वर्ष (पति पोहल यादव), सोसायटी टोला, खगडिया
(3) सुशांत कुमार, 10 वर्ष (पिता शंभु यादव), सोसायटी टोला, खगडिया
(4) शिवानी कुमारी, 12 वर्ष (पिता रंजीत यादव), सोसायटी टोला, खगडिया
(5) रेखा देवी, 25 वर्ष (पति संजीत पासवान), एकनिया, खगडिया
(6) दुलारी देवी, 25 वर्ष (पति रौशन यादव), सोनवर्षा, खगडिया
(7 ) अभिमन्यु कुमार, 15 वर्ष (पिता सखीचंद मंडल ), इंग्लिश टोला, मुंगेर
(8 ) अंकुश कुमार, 15 वर्ष (पिता रंजीत यादव) शिशवा गोगरी, खगडिया
(9 ) रविन्द्र ठाकुर, 38 वर्ष (पिता रामदेव ठाकुर) देवन डॉक्टर टोला, मुंगेर