यात्रियों से भरी नाव बूढ़ी गंडक में डूबी, चार का मिला शव व दर्जनों लापता
लाइव खगड़िया : जिले से नाव हादसे की एक बड़ी खबर है. प्रारंभिक तौर पर मिल रही जानकारी के अनुसार दो दर्जन से अधिक यात्रियों से भरी एक नाव उफनती बूढ़ी गंडक में डूब गई है. घटना खगड़िया-मानसी के बीच पांच किलोमीटर के समीप का बताया जाता है. हादसे के बाद कुछ लोगों के तैरकर बाहर निकलने की बातें सामने आ रही है. जबकि 20 से अधिक लोगों के लापता होने की बातें कही जा रही है. जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नाव खगड़िया से मुंगेर जिला के एकनियां दियारा जा रहा था. इसी दौरान तेज आंधी की चपेट में आने से नाव नदी में डूब गई.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान में जुट गई है. मौके पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे. समाचार प्रेषण तक दो महिला सहित चार व्यक्तियों का शव बरामद होने बातें कही जा रही थी. लेकिन प्रशासनिक स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी.