हादसा : पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर प्रखंड के पनसलवा गांव में पैर फिसल जाने से गड्ढे में गिरकर डूबने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. बताया जाता है कि वृद्ध खेत देखकर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान वे जेसीबी से बने गड्ढे गिर पड़े. मृतक डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 पनसलवा गांव निवासी झुमेरी सिंह बताया जाता है. हादसा नक्टा बहियार से धान देखकर घर वापस लौटने के दौरान की बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर के सीओ अमित कुमार, एसआई चितरंजन कुमार घटना स्थल पर पहुंचो और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अभी तक इस माह में पानी में डूबने से सात लोगो की मौत हो चुकी है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform