Breaking News

आक्रोशित दर्शकों के हंगामे से गीत-संगीत की महफिल बना अखाड़ा

लाइव खगड़िया : शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रविवार की रात उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब आयोजक से नाराज दर्शकों ने आक्रोश में हंगामा शुरू कर दिया.इस क्रम में आयोजन स्थल की कुर्सिया सहित अन्य सामानों को तोड़ा जाने लगा.देखते ही देखते गीत व संगीत की सजने वाली महफिल अखाड़ा में तब्दील हो गया.जिसका असर विद्युत व्यवस्था पर भी पड़ा और रोशनी से जगमगाता हुआ मंच व दर्शक दीर्घा में अंधेरा छा गया.साथ ही हंगामे की बीच भीड़ ने आग भी लगा दिया.स्थित कुछ ऐसी बिगड़ी की दमकल व पुलिस को मौके पर पहुंच आग व भीड़ पर काबू करना पड़ा.हलांकि अफरातफरी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.लेकिन लाखों रूपये के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.बताया जाता है कि दर्शकों का आक्रोश आयोजकों द्वारा घोषित किये गये कलाकारों की अनुपस्थिति देखकर पनप गया.वहीं आयोजक पर चर्चित कलाकारों के नाम पर टिकट के माध्यम से रूपये ऐंठने का भी आरोप लगाया जा रहा था.उल्लेखनीय है कि ‘एक शाम शहीद किशोर कुमार मु्न्ना के नाम’ आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह सहित कई अन्य चर्चित कलाकारों को शिरकत करना था.जिसका सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न माध्यमों से काफी प्रचार-प्रसार किया गया था.वहीं भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह का भी खगड़िया में कार्यक्रम के आयोजन संबंधित एक वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हुआ था.लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी जब अक्षरा सिंह सहित कई अन्य कलाकार मंच पर नहीं पहुंचे तो दर्शकों के सब्र का बांध टूट गया और वो आक्रोश में उत्पात मचा गये.घटना के बाद अक्षरा सिंह का एक और वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है जिसमें वो खगड़िया नहीं पहुंच पाने पर अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए आयोजक पर आरोप लगाया है कि उनके पटना पहुंच जाने के बावजूद भी आयोजक ना तो उनसे संपर्क साधा और ना ही उन्हें भुगतान किया गया.साथ ही उनके द्वारा आयोजक से संपर्क करने की हर कोशिशों के भी नाकाम होने की बातें कही गई है.बहरहाल मामले के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमार के निर्देश पर कार्यक्रम के आयोजक पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.बताया जाता है कि कार्यक्रम के मुख्य आयोजक टिंकु जीया बेगूसराय जिले के बछवाड़ा के निवासी है.दूसरी तरफ एक शहीद को श्रद्धांजली देने के नाम पर आयोजकों का करतूत जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढें : एसपी की पहल से दुल्हन को मिली ससुराल में एंट्री,घंटों चला ड्रामा

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!