जलकड़ के समीप अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक की लाश बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि पुलिस ने तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित बैसी जलकड़ के समीप से युवक की लाश बरामद किया है. ग्रामीणों के द्वारा मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी.

मिली जानकारी के अनुसार हल्का चौकीदार के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस घटना स्थल के निकट से एक रुमाल भी बरामद किया है. युवक के सिर में गोली आरपार कर जाने का निशान बताया जा रहा है. मृतक उजला रंग का शर्ट एवं ब्लू जींस पैंट पहने हुआ है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform