Breaking News

पुण्यतिथि पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि




लाइव खगड़िया :भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में मंगलवार को जिला महामंत्री जितेंद्र यादव के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं उनके विचारधाराओं पर प्रकाश डाला गया. इस क्रम में बताया गया कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश में दो प्रधान, दो निशान व दो संविधान को हटाने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया. साथ ही कहा गया कि उन्हीं की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35A को खत्म करने का काम किया और देश में एक विधान एक प्रधान एक निशान को लागू किया.



मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह, जिला मंत्री कुलदीप आनंद, सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक निरंजन कुमार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ज्ञानदेव कुशवाहा उर्फ हीरा सिंह, नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौधरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील साह, नरेंद्र कुमार, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष धीरज कुमार, नगर महामंत्री विपुल गुप्ता आदि मौजूद थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!