JACP कार्यकर्ता चीन के सामानों का बहिष्कार को लेकर चलाएंगे मुहिम
लाइव खगड़िया : जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को लद्दाख के गलवान घाटी में एलएसी पर चीन के साथ हुए संघर्ष में शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. कोशी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जाप युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव के नेतृ्व में कार्यकर्ताओं ने चीन के सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील किया.
मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि उन्हें आशा और पूर्ण विश्वास है कि देश के जांबाज सिपाही चीन का मुंहतोड़ जवाब देेंगे. वहीं उन्होंने सरकार से भारत और चीन के बीच आयात और निर्यात का संबंध बंद करने की मांग करते हुए कहा कि इससे चीन को उसकी औकात का पता चल जायेगा. इस अवसर पर छात्र नेता रितेश कुमार, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार आदि ने बताया कि एक टीम गठित कर पूरे जिले में घूम-घूम कर लोगों से चीन के द्वारा निर्मित सामानों का बहिष्कार करने का मुहिम चलाया जायेगा.
मौके पर कोशी कॉलेज छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार, सत्यम कुमार, विश्वजीत कुमार, मुकुल कुमार, अश्वनी कुमार, शिवम कुमार, सुमित कुमार, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, रितेश कुमार, सोनू कुमार, पांडव कुमार आदि उपस्थित थे.