CM को मेल कर ABVP कार्यकर्ताओं ने किया STET रद्द करने का विरोध
लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री को मेल किया. मौके पक जिला संयोजक कुमार शानु ने कहा कि परिषद लगातार महीने भर से STET परीक्षा को रद्द करने का विरोध सहित छात्रों का रूम रेंट व निजी शिक्षण संस्थान के शुल्क को माफ करने को लेकर आंदोलन करती आ रही है इसी कड़ी में हम कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में मेल किया है.
वहीं परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने 3 जून से बिहार सरकार के खिलाफ विभिन्न माध्यमों से युद्ध स्तर पर आंदोलन छेड़ा है जिसका परिणाम है कि हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को एसटीइटी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को नष्ट न करने का आदेश देते हुए फैसले को 6 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रखा है. साथ ही कोर्ट ने छात्रावास, रूम रेंट सहित निजी शिक्षण संस्थान के शुल्क माफ करने के संबंध में सरकार को विचार करने का आदेश दिया है.
मौके पक विभाग प्रमुख पप्पू पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णकांत झा , नलिन कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में खगड़िया, अलौली, चौथम, बेलदौर, परबत्ता इकाई के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.