Breaking News

कोरोना से बचाने को मास्क बनाने में जुटी टोली का डीएम ने बढ़ाया उत्साह




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कोरोना वायरस से बचाव में मास्क की उपयोगिता के मद्देनजर मास्क बनाने में जुटे संस्था के कर्मियों की हौसलाफजाई के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है. इस क्रम में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने रविवार को गोगरी के बन्नी पहुंचकर मास्क तैयार कर रहीं जीविका दीदियों का उत्साह बढाया.



साथ ही डीएम जिले के परबत्ता प्रखंड के कन्हैयाचक गांव पहुंच कर श्री कुमार मार्केटिंग एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एवं हमारा परबत्ता ग्रुप के सहयोग से मास्क तैयार करने वाली महिलाओं से मिलकर उसका उत्साहवर्धन किया. मौके पर कंपनी के डायरेक्टर श्रवण कुमार राय ने डीएम को मास्क निर्माण से संबंधित विभिन्न जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांवों में दो सौ से अधिक महिला व पुरूष मास्क तैयार करने में जुटे हुए हैं. जहां से लगभग 20 हजार मास्क प्रति दिन तैयार हो रहा है. वहीं डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक आयोजित कर मास्क वितरण कार्य में गति लायें.



जिलाधिकारी देवरी भी पहुंचे और वहां मास्क तैयार कर रहे महिलाओं से मिले. वहीं उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया. साथ ही उन्होंने मड़ैया के पीपरालतीफ में मास्क तैयार कर रहे जीविका दीदियों का भी उत्साह बढाया. मौके पर डीडीसी राम निरंजन सिंह, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल, बीडीओ  रविशंकर कुमार आदि मौजूद थे.



Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!