बिहार बंद के पूर्व संध्या पर जाप का मशाल जुलूस,हर वर्ग से सहयोग की अपील
खगड़िया : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के द्वारा 7 जुलाई को आहूत बिहार बंद के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में जाप, युवा शक्ति,जाप किसान प्रकोष्ठ,जन अधिकार छात्र परिषद व छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया.जिसका नेतृत्व युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने किया.इस क्रम में संगठन के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने ‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे’, ‘लड़ कर लेंगे मर कर लेंगे,विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे’,’मां बहनों की आवाज,विशेष राज्य-विशेष राज्य’, ‘छात्र-युवाओं की आवाज,विशेष राज्य-विशेष राज्य’, ‘किसान भाइयों की आवाज,विशेष राज्य-विशेष राज्य, ‘हर बिहारियों की आवाज,विशेष राज्य-विशेष राज्य’ जैसे नारा लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक पर पहुंचे.जहां एक सभा का भी आयोजन किया गया.मौके पर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद आज तक बिहार में जो भी आंदोलन हुआ है वो या तो सत्ता के लिए या फिर किसी को सत्ता से उतारने के लिए हुआ है.विगत के तमाम आंदोलन किसी विशेष वर्ग के हित में या किसी विशेष क्षेत्र के उद्धार के लिए किया गया है.लेकिन जाप की 7 जुलाई की बिहार बंद पूरे प्रदेश के हक की लड़ाई है.जिसमें समाज के हर वर्ग को जाति व पार्टी से उपर उठकर अपनी भागीदारी निभानी होगी.वहीं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह एवं किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया ने कहा कि यदि कोई युवा या किसान-मजदूर इस आंदोलन में सहयोग नहीं करते हैं तो वो अपनी भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा होगा.जबकि छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रोशन राणा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है तो छात्रों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलेगी एवं शिक्षा की स्थिति में भी सुधार होगा.वहीं छात्र नेता अभिषेक कुमार व छात्र युवा शक्ति के जिला उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला कर ही दम लेंगे.जबकि जन अधिकार युवा परिषद के नगर अध्यक्ष राहुल कुमार व छात्र युवा शक्ति के नेता निलेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष राज्य की लड़ाई पूरे बिहार की लड़ाई है और इस लड़ाई में किसान-मजदूरों व छात्र-नौजवानों सबों को सहयोग करना चाहिए.
विडियो भी देखें :-
मौके पर किशोर दास, मनोज पासवान, नंदन कुमार, मृत्युंजय कुमार, गोलू सर्वजीत पांडे,प्रिंस कुमार,अंकित कुमार, राजा कुमार रवि, रोशन कुमार, विक्की कुमार, विपिन कुमार, अभिजीत कुमार,आनंद कुमार,अमरजीत कुमार, अशोक कुमार,अंशु कुमार, अंशु कुमार, प्रीतम कुमार, शेखर कुमार, साहिल कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढें : चुनावी राजनीति में रालोसपा के लिए तुरूप का पत्ता साबित हो सकते हैं ई.धर्मेन्द्र