बिहार बंद की सफलता के लिए जाप की मुहिम तेज,चलाया जनसंपर्क अभियान
खगड़िया : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर जाप की मुहिम के तहत पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर 7 जूलाई को आहूत बिहार बंद की सफलता के मद्देनजर गुरूवार को संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया.इस क्रम में युवा शक्ति व छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों व प्रतिष्ठान संचालकों से संपर्क साधकर बंद को सफल बनाने की अपील की गई.इस अभियान के दौरान युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया कि जनसंपर्क अभियान में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.बावजूद इसके आमजनों से जाति-धर्म व मजहब एवं पार्टी से ऊपर बंदी को सफल बनाने की अपील की जा रही है.वहीं उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से प्रदेश के किसान-मजदूरों व दुकानदारों से लेकर आमजन को इसका फायदा मिलेगा और साथ ही बिहार के विकास में चार चांद लग जाएगा.जबकि छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने स गिरती स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और साथ ही प्रदेश से बेरोजगारी दूर होगी.यहां उद्योग-धंधे लगने की दिशा में नया मार्ग प्रशस्त होगा और बिहार से पलायन रुकेगी.ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मुहिम को गति प्रदान करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.मौके पर हेमंत कुमार,ललन कुमार,मुकेश कुमार,अंकित कुमार,रोहित कुमार,प्रिंस कुमार,अभिषेक कुमार,नंदन कुमार,राहुल कुमार,गोलू कुमार,गोलू कुमार,अजीत कुमार, राजा कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढें : गुरू पूर्णिमा विशेष : गुरू-शिष्य के मधुर मिलन का साक्षी बनेगा नवगछिया