कोसी नदी से बरामद किया गया बच्ची का शव, मां व बेटे अब भी लापता
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के धमारा गांव की लापता बच्ची का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम के द्वारा श्रीनगर के समीप कोसी नदी से बरामद कर लिया गया. हालांकि मां और बेटा अब भी लापता ही हैं. उल्लेखनीय है कि गुरूवार को कोसी नदी के किनारे से मिट्टी लाने गई धमारा गांव निवासी मनोज यादव उर्फ मंटू यादव की 35 वर्षीय पत्नी गीता देवी और उनकी पुत्री छोटी कुमारी एवं पुत्र प्रिंस कुमार लापता हो गया था. जिसके उपरांत सभी के नदी में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही थी.
मामले की खबर मिलते ही शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम के द्वारा अशोक यादव के नेतृत्व में मोटर वोट की सहायता से कोसी नदी में लापता की खोज शुरू की गई. एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद लड़की छोटी कुमारी के शव को बरामद किया. जबकि परिवार के दो अन्य लापता सदस्यों की खोजबीन एसडीआरएफ टीम के द्वारा किया जा रहा था.