नदी किनारे मिट्टी काटने गई महिला व उनके दो बच्चे लापता, डूबने की आशंका
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : नदी किनारे से मिट्टी लाने निकली एक महिला के अपने दो बच्चों के साथ लापता होने की खबर है. बताया जाता है कि सभी गांव के ही बगल के कोसी नदी के किनारे से मिट्टी काटकर लाने गए थे. ऐसे में ग्रामीण व परिजनों के द्वारा तीनों के कोसी नदी में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना जिले के मानसी थाना क्षेत्र के धमहरा गांव के समीप की है. धमहरा गांव की लापता महिला 35 वर्षीय गीता देवी के साथ उसका 12 वर्षीय पुत्री एवं 6 वर्षीय पुत्र भी था.
मामले पर सरसवा पंचायत के मुखिया नूतन देवी ने बताया है कि मां अपने बच्चों के साथ गुरुवार की दोपहर गांव के बगल में कोसी नदी के किनारे से मिट्टी काटकर लाने गई थी. लेकिन देर शाम तक तीनों के घर नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा सभी की खोजबीन की जाने लगी. इस क्रम में कोसी नदी के किनारे से कुदाल व कुछ कपड़ा सहित घर का चाबी मिला. जिसके बाद उन सभी के डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है. लेकिन शाम होने की वजह से नदी में लापता लोगों के खोजबीन का कार्य शुरू नहीं हो सका है. उधर चौथम के सीओ दया शंकर तिवारी ने बताया है कि तीन लोंगों के कोसी नदी में लापता होने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है. शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ के द्वारा नदी को खंगाला जायेगा.