पुलिस-प्रशासन सजग,लोगों को हर हाल में लॉकडाउन का करना होगा पालन : एसपी
लाइव खगड़िया : पड़ोसी जिला बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने पर जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. साथ ही बेगूसराय सीमा से सटे जिले के क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देजर डोर टू डोर लोगों का स्क्रीनिंग किया जाएगा और संदेह वाले लोगों की जांच कराई जाेयेगी. यह जानकारी बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में देेते हुए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि कोरोना से बचाव एवं लॉकडाउन के पालन को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर से प्रयास कर रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिले मुंगेर और बेगूसराय में कई पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के 36 पंचायतों का चयन किया गया है, जहां स्क्रीनिग कराया जाएगा.
मौके पर एसपी मीनू कुमारी ने कहा कि लॉकडाउन का पालन को लेकर पुलिस- प्रशासन सजग है और लोगों को हर हाल में लॉकडाउन का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि जिले की सीमा को 10 जगहों पर सील किया गया है. साथ ही जांच को लेकर 31 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जबकि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई में 25 मामले दर्ज हुए हैं और कुल 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें कुछ लोगों को जेल भेजा गया तथा कई को जमानतीय धारा के तहत मुक्त कर दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 1372 वाहन चालकों से जुर्माने के तौर पर 13 लाख 65 हजार 5 सौ की राशि भी वसूली की गई है. मौके पर एडीएम शत्रुंजय मिश्र, डीडीसी रामनिरंजन सिंह भी मौजूद थे.